Sunday, Feb 16 2025 | Time 17:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का समापन

उदयपुर, 19 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के जनजातीय विकास मंत्री बाबूलाल खराडी ने कहा है कि प्रकृति के संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए बर्ड फेस्टिवल जैसे आयोजनों की महती आवश्यकता है।
श्री खराडी रविवार को यहां वन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ बर्ड रेसक्यू एवं कन्जर्वेशन का कार्य करने वाले पक्षी प्रेमियों को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना दायित्व निभाएं।
समारोह की अध्यक्षता उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने की तथा विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, मुख्य वन संरक्षक एस.आर.वी.मूर्थी एवं मुख्य वन संरक्षक सुनिल छिद्री व ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर रहे।
कार्यक्रम में बर्ड फेस्टिवल के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ बर्ड रेसक्यू एवं कन्जर्वेशन का कार्य करने वाले पक्षी प्रेमियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
रामसिंह.संजय
वार्ता
image