Sunday, Feb 16 2025 | Time 17:50 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चालीस लाख कीमत की स्मैक बरामद, एक गिरफ्तार

जयपुर 19 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में जैसलमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई एक आरोपी को गिरफ्तार कर 177 ग्राम से अधिक स्मैक जब्त की है। जब्त स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन मद मर्दन अभियान के तहत कोतवाली थानाधिकारी अल्ताफ हुसैन एवं डीएसटी प्रभारी भीमराव सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपी गुलाब सिंह राजपूत निवासी कच्छ गुजरात हाल पुलिस लाइन कच्ची बस्ती जैसलमेर को गिरफ्तार कर उसके पास से 177.43 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। जब्त स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए है।
आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
रामसिंह.संजय
वार्ता
image