राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 19 2025 10:10PM कांग्रेस के नेता राष्ट्रविरोधी बातों से फैला रहे भ्रम-खर्राजयपुर 19 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के नगरीय विकास राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा है कि विपक्ष के नेताओं द्वारा मोहब्बत की दुकानों से मिथ्या बातें कर भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा हैं लेकिन प्रदेश की जनता समझदार है और इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। श्री खर्रा ने रविवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करते-करते राष्ट्र का भी विरोध कर जाते हैं और हताशा और निराशा में राष्ट्रद्रोह का अपराध कर बैठते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक राष्ट्रभक्त संगठन है जो सदैव राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्यरत रहता है जबकि विपक्ष के नेताओं ने कई बार राष्ट्र को तोड़ने के मंसूबे रखने वालों का छुपकर साथ दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार ने एक साल में आम जनता के हित में सकारात्मक निर्णय लिए है। हमारी सरकार ने किसानों को पेयजल एवं सिंचाई के पानी उपलब्ध कराने के लिए ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना का मार्ग प्रशस्त किया है वहीं ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो लाख करोड़ से अधिक के एमओयू किए है, जिनको धरातल पर लागू किया जा रहा है। इसी तरह युवाओं के लिए समय पर एवं पारदर्शिता के साथ रोजगार उपलब्ध करवा रहीं हैं। हमारी सरकार जनहित एवं प्रदेश की उन्नति और प्रगति के लिए भरपूर कार्य कर रही हैं।जोरावार्ता