राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 20 2025 7:04PM नागौर सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायलजयपुर 20 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में नागौर जिले के मूंडवा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक ट्रक एवं पिकटप की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि बीकानेर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडमाता मंदिर के समीप घने कोहरे के दौरान पिकअप एवं ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी। हादसे की सूचना पर मूंडवा थानाधिकारी सुमन बुंदेला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबूलेंस की सहायता से सभी घायलों को मूंडवा सामुदायिक चिकित्सालय में लाया गया जहां सुरेश सांखला (26) एवं रमजान मोहम्मद (27) निवासी कुचेरा को मृत घोषित कर दिया। चार घायलों का मूंडवा चिकित्सालय में उपचार जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को मूंडवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।रामसिंह.संजयवार्ता