Monday, Nov 17 2025 | Time 00:18 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


जैसलमेर:धनवा गांव में 2200 साल पुरानी रंगकालीन सभ्यता के अवशेष मिले

जैसलमेर 20 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में जैसलमेर से 18 किलोमीटर दूर पालीवाल ब्रह्मीणो के परित्याग गांव धनवा के पास पुरातात्विक विदों की रिसर्चर टीम को करीब 2200 साल पुरानी रंगकालीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं।
यह सभ्यता राजस्थान विश्वविद्यालय के शोधार्थी दिलीप कुमार माली एवं जैसलमेर के जाने माने इतिहासकार पार्थ जगाणी को मिली है। जिसकी पुष्टि राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं पुरातत्वविद डॉ तमेघ पंवार एवं सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर के पुरातत्वविद प्रोफेसर जीवन सिंह खरकवाल आदि अन्य विसेसग्यो ने की है, द्वितीय शताब्दी ईस्वी पूर्व से लगाकर तृतीय शताब्दी ईस्वी पूर्व तक जिसमे मौर्यकालीन का पतन व कुषाण कालीन की शुरुआत के मृदभांड, मटकियों के टुकड़े, रसोई में काम आने वाले बर्तनों का अवशेष घटनास्थल से मिले है।
इस पूरे मामले में शोधार्थी दिलीप कुमार माली ने बताया कि वे इन दिनों राजस्थान यूनिवर्सिटी में पुरातात्विक विषय पर शोध कर रहे है। उन्होंने बताया कि घनवा गांव के पास लगभग 20 गुणा 5 मीटर का एक छोटा सा टीबा है जहां से द्वितीय शताब्दी ईस्वी पूर्व से लगाकर तृतीय शताब्दी ईस्वी पूर्व तक के मृदभांड एवं अन्य महत्वपूर्ण अवशेष चारो ओर बिखरे मिले है। जिसके संबंध में हाल ही में राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं पुरातत्वविद डॉ तमेघ पंवार द्वारा इस टीले का दौरा किया गया एवं यहां से कुछ चयनित नमूने लेकर इस सभ्यता को प्रमाणित किया गया है। जिसकी पुष्टि राजस्थान के जाने माने सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पुरातत्वविद प्रोफेसर जीवन सिंह खरकवाल ने की है।
श्री माली ने बताया कि इस टीले की ऊंचाई लगभग दो मीटर के आसपास है एवं यह टीला बहुत ही छोटा है जिसका संरक्षण अति आवश्यक है। यहां से लोहे के अयस्क भी प्राप्त हुए है जो लोहे के व्यापार एवं उपलब्धता को दर्शाते है। मृदभांडों के टुकड़े इस क्षेत्र में लगभग 200 मीटर तक देखने को मिले हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस महत्वपूर्ण स्थान को संरक्षित करने के संबंध आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिये।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
More News

शोध कार्य समाज से जुड़े तभी उसका वास्तविक लाभ-भागवत

16 Nov 2025 | 10:21 PM

जयपुर, 16 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डा मोहनराव भागवत ने समाज को लाभान्वित करने के लिए शोधार्थियों और विश्वविद्यालयों को समाज से सीधा संवाद बढ़ाने की जरुरत बताते हुए कहा है कि शोध कार्य समाज से जुड़े तभी उसका वास्तविक लाभ मिलेगा। .

see more..

ट्रेन टक्कर से युवक की मौत

16 Nov 2025 | 10:20 PM

भरतपुर, 16 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में धौलपुर में रविवार को सुबह टहलने निकले एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि अनुराग राणा (30) प्रातःकाल भृमण के दौरान रेलवे ट्रैक पार कर रहा था कि उसी समय पटरी बदलते समय उसका पैर पटरी में फंस गया। जिसे उसने किसी तरह बाहर निकाल लिया। उसी दौरान ट्रेन आ गयी जिससे उसका सिर टकरा गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सं सुनील सैनी
वार्ता.

see more..

वन विभाग की लापरवाही के चलते घायल मादा हिरण की मौत

16 Nov 2025 | 10:16 PM

भरतपुर, 16 नवंबर (वार्ता) राजस्थान में करौली जिले के बालघाट के नांगल सुल्तानपुर गांव में रविवार को आवारा कुत्तों के हमले से एक मादा हिरण की मौत होने पर वन्यजीव प्रेमियों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। .

see more..

परीक्षा केंद्र में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने किया हंगामा

16 Nov 2025 | 9:35 PM

भरतपुर, 16 नवंबर (वार्ता) राजस्थान में सवाईमाधोपुर में रविवार को हुई राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र पर बरती गई लापरवाही के बाद जमकर हंगामा हो गया। .

see more..

रात में हुड़दंग मचाकर वीडियाे बनाकर वायरल करने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

16 Nov 2025 | 9:31 PM

भीलवाड़ा, 16 नवंबर (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा में रात के समय शहर की सड़कों पर मोटर साइकिल से हुड़दंग मचाते, घरों की घंटी और दरवाजा बजाकर भागते और आमजन को परेशान करते हुए युवाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। .

see more..