Sunday, Feb 16 2025 | Time 16:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर घूमने आए विदेशी दंपति का बेग गुमा

अलवर 20 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में अलवर शहर कोतवाली थाना अंतर्गत स्थानीय सागर जलाशय के समीप सिटी प्लेस में घूमने आए विदेशी दंपति का समय बैग गुम हो गया।
इस मामले की सूचना विदेशी दंपति ने शहर कोतवाली थाने पर दी। पुलिस बेग गुम होने का मामला दर्ज ही कर रही थी तभी स्थानीय लोगों की मदद से रिक्शा वाले ने बैग को कोतवाली पुलिस को दे दिया।
यूके के रहने वाले विदेशी पर्यटक जॉन वेलेड ने बताया कि वह यहां दो दिन से अलवर घूम रहे है वहीं सागर के समीप सिटी प्लेस में अचानक बैग गुम हो गया ।उसके बाद विदेशी पीड़ित दंपति कोतवाली थाने पहुंचे और तत्काल मामला पुलिस दर्ज करने लगी तभी बैग दंपति के पास थाने पर ही पहुंच गया लेकिन पुलिस की और से उनकी बड़ी मदद मिली और स्थानीय लोगों ने सहयोग कर बैग वापस दे दिया है जिससे वह उनके आभारी है।
पुलिस ने बताया कि बेग विदेश दंपति को सुपुर्द कर दिया है। वह यूके से 2 महीने के लिए राजस्थान आए हुए हैं और पिछले दो दिन से अलवर शहर के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर घूम रहे हैं। ऐसे में उन्होंने स्थानीय लोगों को लेकर कहा कि यहां के बहुत ही अच्छे लोग हैं जिन्होंने बैग सुरक्षित पहुंचा दिया। विदेशी दंपति बैग लेकर कोतवाली थाने से सरिस्का के लिए रवाना हो गए।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
More News
राजस्थान सरकार कर रही है भरतपुर एवं डीग जिले का चहुमुंखी विकास-भजनलाल

राजस्थान सरकार कर रही है भरतपुर एवं डीग जिले का चहुमुंखी विकास-भजनलाल

15 Feb 2025 | 11:15 PM

जयपुर, 15 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार विकास कार्यों के रोडमैप के जरिए भरतपुर एवं डीग जिले का चहुमुंखी विकास सुनिश्चित कर रही है।

see more..
वन विभाग संशोधित पीकेसी परियोजना के कार्यों में हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध-यादव

वन विभाग संशोधित पीकेसी परियोजना के कार्यों में हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध-यादव

15 Feb 2025 | 11:12 PM

जयपुर, 15 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने संशोधित पार्बती- कालीसिंध- चंबल (पीकेसी) परियोजना को हरसंभव सहयोग देने के लिए उनके मंत्रालय को प्रतिबद्ध बताते हुए कहा है कि इस परियोजना के कार्यों के लिए वन विभाग का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण होगा और वे हर कदम पर राज्य सरकार के साथ खड़े रहेंगे।

see more..
image