राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 20 2025 6:52PM सवाई माधोपुर का ऐतिहासिक महत्व है: डॉ मीणाभरतपुर, 20 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि सवाई माधोपुर का ऐतिहासिक महत्व है यहां के रणथंभौर के राजा हठीले हम्मीर ने शरणार्थियों की रक्षा और अपने वचन के लिये मुगल आक्रांता का वर्षों तक सामना किया।डॉ मीणा सोमवार को यहां सवाई माधोपुर 262वें स्थापना दिवस के अवसर पर दशहरा मैदान पर आयोजित सवाई माधोपुर महोत्सव के ‘रंगीलो राजस्थान’ सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी सवाई माधोपुर का रणथंभौर बाघों की अठखेलियों को लेकर विश्व स्तर पर अपनी पहचान रखता है, जिसके कारण यहां सर्वाधिक विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिये आते हैं। यहां का काला-गौरा भैरव मंदिर का भी बहुत पुराना इतिहास रहा है।डॉ मीणा ने कहा कि सवाई माधोपुर के दोनों तरफ बहने वाली चंबल और बनास नदी सवाई माधोपुर को समृद्ध बनाती है। इस अवसर पर उन्होंने हाड़ौती एवं ढूंढाड़ क्षेत्र की कलाओं को भी अगली बार कार्यक्रम में शामिल करने के लिये अधिकारियों को निर्देश देते हुये स्थानीयों लोक कलाओं को और अधिक महत्व देने पर बल दिया। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में पारंपरिक लोक कलाओं से ओतप्रोत चरी नृत्य, घूमर नृत्य, 13 ताली नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य, कालबेलिया एवं घूमर नृत्य आदि की स्थानीय एवं बाहर से आए लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। साथ ही मंच पर लोक गायकों ने प्राचीन राजस्थानी लोक गायकी के भी जलवे बिखेरे। रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश भगवान की महाआरती से सवाई माधोसिंह प्रथम द्वारा स्थापित सवाई माधोपुर शहर का 262वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सं.सुनील.श्रवण वार्ता