राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 20 2025 6:50PM देवनानी की तबीयत बिगडी, जयपुर के लिए हुए रवानाजयपुर 20 जनवरी (वार्ता) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की बिहार के पटना में अचानक तबीयत बिगड़ गई। हालांकि अब उनकी हालत ठीक हैं और वह विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने पटना गये श्री देवनानी का सोमवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद पटना में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी जांच सामान्य होने एवं हालत ठीक होने के बाद वह अपना कार्यक्रम बीच में छोड़कर शाम को जयपुर के लिए रवाना हो गए। उनकी तबीयत बिगड़ने पर राज्य सरकार ने सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा दीपक माहेश्वरी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम को विशेष विमान से पटना भेजा। श्री देवनानी की तबीयत बिगड़ने के समाचार मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री अशाक गहलोत ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की काम की। जोरावार्ता