राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 20 2025 8:34PM वार्ता तो अविलंब शुरू करनी चाहिए थी-गहलोतजयपुर 20 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्र सरकार को आंदोलित किसानों के साथ अपने वार्ता के प्रस्ताव के बाद उनसे अविलंब बातचीत शुरु कर देनी चाहिए। श्री गहलोत ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि किसानों की मांगों को लेकर जगजीत सिह डल्लेवाल के अनशन के पचास से भी अधिक दिन बीतने के बाद केन्द्र सरकार द्वारा वार्ता का प्रस्ताव दिया गया है जो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अभी भी सरकार ने 14 फरवरी को वार्ता का समय दिया है। वार्ता तो अविलंब शुरू करनी चाहिए थी क्योंकि तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बार-बार किसानों को अपना काम छोड़कर धरने-प्रदर्शन-अनशन के लिए मजबूर होना पड़ता है। अब केन्द्र सरकार को इस वार्ता को एक तार्किक निष्कर्ष तक ले जाना चाहिए।जोरावार्ता