Wednesday, Nov 19 2025 | Time 17:06 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


चिकित्सा की आधारभूत सुविधाओं और प्रबंधकीय व्यवस्थाओं में किया जाएगा सुधार

जयपुर, 20 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की पहल के तहत अब सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवं इससे सम्बद्ध अस्पतालों को मॉडल हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश में इस पहल को मूर्त रूप देने के लिए सोमवार को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में सम्बद्ध अस्पतालों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक विशेष संवाद आयोजित किया गया। संवाद में बताया गया कि इसके लिए न केवल प्रशासनिक बल्कि अस्पताल के भवन सहित अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं में आमूलचूल सुधार करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को पेशेंट सेंट्रिक बनाया जाएगा।
संवाद में चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव अम्बरीष कुमार, आयुक्त इकबाल खान, संयुक्त सचिव गौरव बजाड़, वास्तुविज्ञ अनूप भरतरिया सहित एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं सम्बद्ध अस्पतालों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
संवाद में बताया गया कि एसएमएस अस्पताल को चरणबद्ध रूप से कार्य करते हुए एनएबीएच एवं जेसीआई स्टैंडर्ड के अनुसार विकसित किया जाएगा ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं सुगमता के साथ मिलें।
चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा कि एस एम एस हॉस्पिटल भारत के सबसे बड़े एवं ख्याति प्राप्त अस्पतालों में शामिल है। यहां सबसे अधिक आईपीडी एवं ओपीडी है। दुनिया के नामी डॉक्टर्स यहां सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अब हमारा प्रयास इस दिशा में है कि यहां का आधारभूत ढांचा एवं प्रबंधकीय व्यवस्थाएं भी विश्वस्तरीय हों। इसके लिए पूरी प्लानिंग के साथ विकास कार्य किए जाएंगे। हमारा प्रयास है कि आगामी दो साल में एसएमएस एक नए एवं आधुनिकतम रूप में विकसित हो।
वास्तुविद श्री अनूप भरतरिया ने एसएमएस अस्पताल में सुगम आवागमन के लिए रिंग रोड, स्काई वॉक एवं गार्डन प्लाजा के निर्माण, करीब 2500 वाहन के लिए पार्किंग, सेंट्रल ऑक्सीजन प्लांट, डिजिटल रजिस्ट्रेशन, मोर्चरी, फूड कोर्ट आदि विकसित किए जाने की योजना का विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने आईपीडी टावर एवं अस्पताल में अन्य सुविधाओं के विकास तथा सौंदर्यकरण के कार्यों के बारे में भी प्रस्तुतीकरण दिया। संवाद के दौरान प्रतिभागियों ने एसएमएस अस्पताल के विकास एवं पेशेंट फ्रेंडली सुविधाओं के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
जोरा
वार्ता
More News

रामपाल जाट ने प्रधानमंत्री से मक्का उत्पादक किसानों को न्यूनतम मूल्य गारंटी देने की मांग की

19 Nov 2025 | 4:55 PM

जयपुर, 19 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर इथेनॉल उत्पादकों की भांति मक्का उत्पादक किसानों को भी उनकी उपज की न्यूनतम मूल्य की गारंटी देने का आग्रह किया है। .

see more..

स्काउट एवं गाइड राष्ट्रहित को सर्वोपरि मनाने वाला महत्वपूर्ण संगठन है-रावत

19 Nov 2025 | 3:40 PM

जयपुर, 19 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में भारत स्काउट एवं गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा है कि जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउट गाइड प्रशिक्षण एक बड़ा मंच प्रदान करता है, यह अनुशासनप्रिय, सेवाभावी और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मनाने वाला महत्वपूर्ण संगठन है।.

see more..

कार की चपेट में आने से पुत्र को बचाने के प्रयास में वन अधिकारी की मौत

19 Nov 2025 | 3:15 PM

अलवर, 19 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर के अरावली थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह भ्रमण पर निकले एक वन अधिकारी की अपने पुत्र को बचाने के प्रयास में कार की चपेट में आने से मौत हो गयी।.

see more..

छात्र के आत्महत्या करने से आक्रोशित परिजन, ग्रामीणों ने किया थाने के सामने प्रदर्शन

19 Nov 2025 | 2:51 PM

भरतपुर, 19 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में करौली जिले के गुढ़ाचंद्रजी थाना क्षेत्र में एक निजी विद्यालय के नौवीं कक्षा के छात्र के मंगलवार शाम को घर के पीछे एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने से आक्रोशित परिजनों सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन करके आरोपी शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधक की गिरफ्तार की मांग की। .

see more..

रणथम्भौर में गणेश मार्ग पर अचानक बाघ के आने से श्रद्धालुओं में हडकंप

19 Nov 2025 | 1:32 PM

भरतपुर, 19 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बुधवार को सुबह अचानक बाघ के आने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। .

see more..