Sunday, Feb 16 2025 | Time 17:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ब्लैकिया गिरोह के सरगना सहित चार अपराधी गिरफ्तार

झुंझुनूं , 20 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले के बड़ की ढ़ाणी एवं हांसलसर में गोलीबारी के मामले में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) झुन्झुनू ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ब्लैकिया गिरोह के मुख्य सरगना लोकेश उर्फ लक्की गुर्जर सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एजीटीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) शरद चौधरी ने सोमवार को बताया कि गिरोह का सरगना लोकेश ऊर्फ लक्की गुर्जर (22), हेमन्त मान (19), इसके भाई हिमांशु मान (19) और सुनिल खटाणा (23) को गिरफ्तार किया गया है।
श्री चौधरी ने बताया कि लोकेश ऊर्फ लक्की गुर्जर एवं सुनिल खटाणा को रंगपुरी, महिपालपुर, नई दिल्ली, हेमन्त मान को विश्वकर्मा जयपुर और हिमांशु मान को अलवर से पकड़ा गया है। एजीटीएफ के विभिन्न दलों ने इन अपराधियों की तलाश में राजस्थान एवं अन्य राज्यों के करीब 160 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। राज्य के विभिन्न जिलों सहित रेवाड़ी, गुड़गांव, नारनौल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि जगह आरोपियों की तलाश की। इस दौरान दलों ने करीब 3500 किमी आरोपियों का पीछा किया।
श्री चौधरी ने बताया कि 14 जनवरी को इन अपराधियाें ने थाना गुढ़ागौडजी थाना क्षेत्र में बड की ढाणी, गुढा बावनी में एक परिवार के निवास पर रात करीब ढाई बजे गोलियां बरसा दीं थीं। वहां 25 खाली कारतूस मिले।
सुनील.संजय
वार्ता
image