Sunday, Feb 9 2025 | Time 04:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


साइबर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

भरतपुर, 20 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में धौलपुर की साईबर अपराध शाखा पुलिस ने व्यापार के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश करके गिरोह के मुख्य सरगना को सीकर में गिरफ्तार किया है।
साईबर अपराध थानाधिकारी मुनेश कुमार ने सोमवार को बताया कि दुबई में रहकर साईबर ठगी गिरोह संचालित करने वाले आरोपी सीकर निवासी हेमन्त जाट (25) को उस समय धरदबोचा गया जब वह अपने भाई की शादी में शरीक होने के लिये अपने घर सीकर आया हुआ था।
उन्होंने बताया कि आरोपी दुबई में रहकर व्यापार के नाम पर भोले भाले व्यक्तियों को दुगुना-तिगुना मुनाफा दिलवाने के नाम से लोगों से ठगी करता था एवं ठगी से प्राप्त पैसे को क्रिप्टो करेंसी यूएसडीटी में तब्दील करके अपने गिरोह के अन्य सदस्यों को भेज देता था। गिरोह के तीन अन्य सदस्य राकेश खोखर, वीरेन्द्र चौधरी एवं सतीश वर्मा को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जो फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में हैं। गिरोह के अन्य सदस्यो की तलाश जारी है।
सुनील सैनी
वार्ता
image