Sunday, Feb 9 2025 | Time 03:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रावत ने सागर बांध के जीर्णाद्धार का कार्य समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिये

जयपुर, 20 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने सोमवार को अजमेर जिले के नारायण सागर बांध का निरीक्षण करके जीर्णाद्धार का कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
श्री रावत ने बांध की भराव क्षमता में वृद्धि करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इसे पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में सम्मिलित करवाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि ब्यावर जिले की विजयनगर तहसील के ग्राम जालिया-द्वितीय में नारायण सागर बांध स्थित है। इसकी भराव क्षमता 704.50 मीट्रिक क्यूबिक फुट है। इसके माध्यम से सिंचाई परियोजना से 12 गांवों में करीब 33 किमी लंबाई के नहरी तंत्र द्वारा कुल 4087 हैक्टेयर में सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध करवाया जाता है। वर्तमान में इस मध्यम सिंचाई परियोजना के जीर्णाेद्धार के लिए नहरों का पक्काकरण कार्य एवं बांध एवं जलाशय का सुदृढ़ीकरण कार्य प्रगतिरत हैं।
सुनील सैनी
वार्ता
image