Sunday, Feb 9 2025 | Time 03:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बालोतरा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

जयपुर 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में बालोतरा जिले के जसोल थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बालोतरा निवासी धर्मेंद्र (36) और दिलीप (30) के रूप में हुई है। दोनों युवक टेलरिंग का काम करते थे और दांखा गांव में ग्राहक को सिले हुए कपड़े देने के बाद कल देर रात्रि करीब 12.30 बजे अपने घर लौट रहे थे कि सरहद आसाडा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से घायल दोनों युवकों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रामसिंह.संजय
वार्ता
image