Sunday, Feb 16 2025 | Time 18:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भाजपा सरकार पीकेसी-ईआरसीपी समझौते को सार्वजनिक करने से क्यों घबरा रही है-डोटासरा

जयपुर 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पीकेसी- ईआरसीपी परियोजना की जानकारी देने एवं समझौते को सार्वजनिक करने से क्यों घबरा रही है।
श्री डोटासरा ने मंगलवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना की कुल लागत, राज्य की हिस्सेदारी, कार्य की समय सीमा एवं क्रियान्वयन का विवरण जानना चाहती है लेकिन भाजपा सरकार इसे 'राष्ट्रीय सुरक्षा' से जोड़कर जानकारी देने से बच रही है।
उन्होंने कहा कि ईआरसीपी के समझौते का सच बताने में 'राष्ट्रीय सुरक्षा का ख़तरा' एवं 'आर्थिक हितों का जोखिम' कैसे हो सकता है।
सच यह है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पीकेसी-ईआरसीपी के समझौते में मध्यप्रदेश के सामने समर्पण करके राजस्थान के हितों के साथ खिलवाड़ किया है। लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता का वोट हासिल करने के लिए समझौते का स्वांग रचा गया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वयंभू 'भागीरथ' बनकर आभार सभाएं की और जल संकट ख़त्म करने का झूठ बोलकर जनता को धोखा दिया।
श्री डोटासरा ने कहा कि सरकार कब तक समझौते की सच्चाई छिपाएगी। राजस्थान को भ्रमित करने वाले स्वयंभू 'भागीरथ' को जनता के सामने जवाब देना पड़ेगा।
जोरा
वार्ता
image