Sunday, Feb 16 2025 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अश्लीलता फैलाने के आरोपी शिक्षक- शिक्षिका सेवा से बर्खास्त

चित्तौड़गढ़, 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी विद्यालय में अश्लील हरकतें करते पाये जाने पर आरोपी शिक्षक एवं शिक्षिका को मंगलवार को शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी करके राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि गंगरार उपखंड स्थित सरकारी विद्यालय में विद्यालय समय में ही प्राचार्य कक्ष में अश्लील हरकतें करते कैमरे में कैद होने वाले कार्यवाहक प्राचार्य अरविंद व्यास एवं शिक्षिका को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिये गठित उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद उच्च अधिकारियों से चर्चा करके दोनों को राजकीय सेवा से बर्खास्त करने आदेश जारी किया गया। आदेश में लिखा है कि सोमवार को दोनों आरोपी जांच समिति के समक्ष पेश हुये जिसमें उनसे घटना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया। आरोपी शिक्षक व्यास ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया, जबकि शिक्षिका ने वीडियो में खुद का होना तो स्वीकार किया, लेकिन वीडियो के घटनाक्रम को एडिट किया बताया।
श्री शर्मा ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद बिल्कुल सही पाया गया है, जिसके बाद ही दोनों के विरुद्ध गंगरार थाने पर सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने का प्रकरण विभाग की ओर से दर्ज करवाया गया।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता
image