Sunday, Feb 16 2025 | Time 17:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान पुलिस अकादमी में दो दिन होगा सड़क सुरक्षा पर मंथन

जयपुर, 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में पुलिस और परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार
से राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में सड़क सुरक्षा के संबंध में दो दिवसीय ‘क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एस सेंगाथिर ने मंगलवार को बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत दुर्घटनाओं में कमी लाने, तकनीकी पहलुओं का उपयोग, यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने और जागरुकता, कानून एवं नियमों की जानकारी के साथ-साथ क्षमता संवर्धन बढाने के सम्बन्ध में 22 एवं 23 जनवरी
को आरपीए में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंथन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान के समस्त जिलों के यातायात प्रभारी एवं कार्मिक, परिवहन विभाग, नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, स्कूलों के विद्यार्थियों, एनसीसी, एनएसएस के कैडेट आदि भाग लेंगे।
सुनील.श्रवण
वार्ता
image