Sunday, Feb 16 2025 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ट्रक से 12 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा-चूरा बरामद

चित्तौड़गढ़, 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक में सब्जी के कैरिटों की आड़ में अफीम डोडा-चूरा की तस्करी करते चार आरोपियों को गिरफ्तार करके ट्रक से 12 क्विंटल 47 किलोग्राम अवैध डोडा-चूरा बरामद किया है।
इसकी कीमत एक करोड़ 88 लाख रुपये आंकी गयी है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने मंगलवार को बताया कि रावतभाटा के पुलिस दल द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिये गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पारसोली बस स्टैण्ड पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक कार आई, जिसे रुकवाकर उसमें सवार दो युवकों सांवरिया लाल गुर्जर और गौरीलाल गुर्जर से पूछताछ की तो वे घबरा गये। कड़ाई से पूछने पर उन्होंने राजगढ़ की तरफ से अफीम डोडा चूरा से भरा हुआ ट्रक आना बताया।
उन्होंनेे बताया कि इसके बाद चितौड़गढ़ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। उसकी तलाशी ली गयी तो ट्रक के अन्दर सब्जी के प्लास्टिक के कैरिट भरे हुये थे। जांच करने पर 59 कट्टे बरामद हुये, जिनमें कुल 12 क्विंटल 47 किलो 270 ग्राम अवैध डोडा-चूरा भरा था। पुलिस ने कार में सवार सांवरिया लाल गुर्जर, गौरी लाल गुर्जर और ट्रक में सवार वसीम खां उर्फ पाले खां और रिजवान हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।
सुनील.श्रवण
वार्ता
image