राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 21 2025 7:39PM जयपुर में भारी मात्रा में नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामदजयपुर, 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), जयपुर ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किये हैं।एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने मंगलवार को बताया कि नवल विहार, सिरसी रोड, पांच्यावाला में स्थित अग्रवाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर की तलाशी ली गयी तो वहां तीन हजार 552 नशीली गोलियां और कैप्सूल्स बरामद हुए। इनकी बाजार में अनुमानित कीमत 14 लाख 20 हजार रुपये है।उन्होंने बताया कि इस मामले में नवल किशोर कुमावत को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।सुनील.श्रवण वार्ता