राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 21 2025 8:28PM देश के विकास के लिये अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचना जरूरी: खराड़ीउदयपुर, 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा है कि भारत को दुनिया के विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में प्रथम पंक्ति में लाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनवरत प्रयास कर रहे हैं।श्री खराडी आज यहां केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित विकसित भारत2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तक इस देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई दूर नहीं होगी और विकास के मामले में अंतिम किनारे पर बैठे व्यक्ति का कल्याण नहीं होगा, यह देश आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिये जरूरी है कि शासकीय योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को प्रथम पंक्ति में लाकर खड़ा किया जाये।उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में अशांति का साम्राज्य है। दुनिया में शांति प्रस्थापित करने में आने वाले दिनों में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण होगी क्योंकि सारी दुनिया इसके लिये भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। दुनिया में शांति हो और देश का हर व्यक्ति समृद्ध हो, यही हमारे प्रधानमंत्री का सपना और प्रयास है।पांच दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन के एक अन्य सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये उदयपुर ग्रामीण के विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि देश के किसान, मजदूर, महिला एवं युवा बेरोजगारों के लिये सरकार की ओर से अनेक कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं, मगर इसकी जानकारी उन तक नहीं पहुंचने के कारण वह इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं।रामसिंह.श्रवण वार्ता