राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 21 2025 8:49PM भजनलाल सरकार के दौरान ऐतिहासिक कार्य हुए:विश्नोईजयपुर, 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के उद्योग राज्यमंत्री के. के. विश्नोई ने कहा है कि भजनलाल सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में ऐसे-ऐसे ऐतिहासिक निर्णय हुए हैं जो पिछले 80 वर्षों में कभी नहीं हुए। श्री विश्नोई ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में कहा कि पहली बार चार लाख नब्बे हजार करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया और धरातल पर लाने के लिए लगातार प्रभारी मंत्रियों, सचिवों के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वयं निगरानी की और बजट में गरीब, महिला, युवा, किसान चारों वर्गों का ध्यान रखा। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता लगातार अनर्गल बयानबाजी करने में लगे हैं और मुख्यमंत्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना, झूठे बयान देना इनका प्रतिदिन का काम बन गया है। कोई तथ्यात्मक बात इनके बयानों में नहीं होती है। ये सिर्फ झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करना चाहते है। श्री विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा गजनी अंकल बन गए हैं। उन्हें अल्पावधि स्मृति विलोपन के कारण 13 महीने पहले हुए वोट पर चोट का इतिहास याद नहीं है। परंतु राजस्थान की जनता समझदार है और इसी का परिणाम है कि उपचुनाव में राजस्थान की समझदार जनता ने कांग्रेस को सात में से एक नम्बर दिया और इनके झूठे वायदों और खोखली घोषणाओं को निरर्थक साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में नौकरियों की लगातार बौछार हो रही है। अब बिना पेपर लीक हुए 110 से भी ज्यादा परीक्षाएं बिना व्यवधान के आयोजित हो चुकी हैं। युवा वर्ग अब समझ चुका है कि भजनलाल सरकार में पेपरलीक करने वालों की दाल गलने वाली नहीं है और भजनलाल सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर कटिबद्ध है। सुनील.संजय वार्ता