राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 21 2025 9:08PM मेवात के गांवों में ग्रामीणों पर हमले कर रहे हैं साइबर ठगभरतपुर, 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में डीग के मेवात क्षेत्र में साइबर ठगों के बारे में पुलिस को जानकारी देना लोगों पर अब भारी पड़ता नजर आ रहा है, मेवात के गांवों में साइबर ठगों की तरफ से लोगों पर लगातार किये जा रहे हमलों से आमजन में भय व्याप्त हो गया है। भरतपुर पुलिस रेंज में डीग जिले के मेवात से साइबर ठगों के सफाये के लिए रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राहुल प्रकाश ने ‘ऑपरेशन एंटी वायरस’ की सफलता के लिए आमजन से ठगों की सूचनाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। जिसके तहत मेवात के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने गांव गांव में पंचायत करके साइबर ठगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, लेकिन अब पुलिस की तरफ से आमजन को किसी तरह की कोई सुरक्षा मुहैया नही कराये जाने के कारण साइबर ठग अब आमजन पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर ठगी में लिप्त बदमाशों की तरफ से लोगों पर हमले का ताजा मामला डीग जिले के कामां थाना इलाके में भंडारा गांव का है जहां कुछ नामजद लोगों ने महिला जमीला के परिवार पर घर में घुसकर हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावारों का कहना था की गांव में हो रही साइबर ठगी की ख़बरों को उसके परिवार के लोग पुलिस को बताते हैं। उन्होंने हथियार दिखाकर लूटपाट भी की। पीड़ित परिवार के यहां से आरोपी करीब दो लाख रुपये की नकदी और करीब तीन किलो चांदी के जेवर लूट ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। इससे पहले तीन दिन पूर्व मेवात के लेवडा गांव निवासी राकिब नामक पत्रकार के परिवार पर हमला करके उसके परिजनों को भी गम्भीर रूप से घायल कर दिए जाने का आरोप साइबर ठगी में लिप्त लोगों के ऊपर लगाया गया था। सं.सुनीलवार्ता