Monday, Dec 9 2024 | Time 19:34 Hrs(IST)
image
खेल


सिंधु आर्कटिक ओपन में हारी, मालविका बंसोड़ क्वार्टरफाइनल में

वांता (फिनलैंड), 09 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु आर्कटिक ओपन 2024 के शुरुआती दौर में कनाडा की मिशेल ली से हाकर बाहर हो गईं हैं। वहीं उनकी हमवतन मालविका बंसोड़ ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं।
बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के मंगलवार को 37 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को कनाडा की मिशेल ली से 16-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।
पेरिस 2024 ओलंपिक के बाद पीवी सिंधु का यह पहला टूर्नामेंट था।
सिंधु ने पहले गेम में शुरुआती बढ़त हासिल की। लेकिन इसके बाद वह लय बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। वहीं, मिशेल ने शानदार शॉट्स के साथ अंक अर्जित किए और पहला गेम 21-16 से जीत लिया। इसके बाद दूसरे गेम में मिशेल ने लगातार अंक अर्जित करते हुए 21-10 से आसान जीत दर्ज की।
वहीं महिला एकल के एक अन्य मैच में मालविका बंसोड़ ने चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को 21-19, 24-22 हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। प्री-क्वार्टर में मालविका का सामना थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से होगा।
इसके अलावा आकर्षी कश्यप ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में जर्मनी की यवोन ली को सीधे गेम में 21-19, 21-14 से मात देकर दूसरे राउंड में जगह बनाई।
पुरुष एकल के क्वालीफायर मुकाबले में किरण जॉर्ज फ्रांस के लुकास क्लेयरबाउट को 21-16, 13-21, 21-19 से हराकर पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।
राम
वार्ता
image