Monday, Dec 9 2024 | Time 20:07 Hrs(IST)
image
खेल


पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन बना भारत-जर्मनी हॉकी सीरीज का शीर्षक प्रायोजक

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (वार्ता) जर्मनी के खिलाफ 23 अक्टूबर से शुरु होने वाली दो मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के लिये हॉकी इंडिया ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) को शीर्षक प्रायोजक घोषित किया है।
लगभग एक दशक के अंतराल के बाद नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में भारत और जर्मनी के बीच 23 और 24 अक्टूबर को मुकाबले खेले जायेंगे। इस स्टेडियम पर आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 2014 को हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के तौर पर खेला गया था।
पीएफसी भारत बनाम जर्मनी द्विपक्षीय हॉकी सीरीज 2024 में दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। प्रशंसकों को अपने टिकट सुरक्षित करने की अनुमति देने के लिए एक मुफ्त डिजिटल टिकटिंग प्रणाली शुरू की जाएगी। वर्चुअल टिकट प्राप्त करने के लिए प्रशंसकों को बस आधिकारिक टिकटिंग लिंक पर जाना होगा और अपना विवरण दर्ज करना होगा।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप टिर्की ने कहा, “हम बहुप्रतीक्षित पीएफसी भारत बनाम जर्मनी द्विपक्षीय हॉकी सीरीज 2024 के लिए टाइटल प्रायोजक के रूप में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का स्वागत करते हुए प्रसन्न हैं। एक दशक के बाद नई दिल्ली में यह सीरीज खेली जा रही है। यह न केवल शहर के लिए बल्कि हॉकी इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।”
भारत और जर्मनी के बीच 2013 के बाद से खेले गये 19 मैचों में से भारत ने आठ जीते हैं, जबकि मौजूदा विश्व चैंपियंस और पेरिस 2024 के रजत पदक विजेता के पक्ष में सात मुकाबले गये हैं। विश्व हॉकी में दो दिग्गज आखिरी बार पेरिस 2024 ओलंपिक सेमीफाइनल में एक-दूसरे से भिड़े थे, जहां जर्मनी 3-2 से विजयी हुआ था।
प्रदीप
वार्ता
image