Monday, Dec 9 2024 | Time 20:12 Hrs(IST)
image
खेल


तेलुगू टाइटंस ने बेंगलुरू बुल्स को 3 अंक से हराया

हैदराबाद, 02 नवंबर(वार्ता) तेलुगू टाइटंस ने गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 30वें और राइवलरी वीक के पहले मैच बेंगलुरू बुल्स को 38-35 के अंतर से हरा दिया। यह सीजन तीन के बाद किसी एक सीजन में टाइटंस की बुल्स पर लगातार दूसरी जीत है।
बुल्स एक समय 18-3 और हाफटाइम तक 12-23 से पीछे चल रहे थे लेकिन शानदार वापसी करते हुए इस टीम ने अंतिम मिनटों तक फासले को तीन अंक तक पहुंचा दिया लेकिन शायद किस्मत उसके साथ नहीं थी क्योंकि आज टाइटंस के लिए पवन सहरावत ने 14 अंक हासिल किए जबकि आशीष नरवाल (6) ने उनका बेहतरीन साथ दिया। बुल्स के लिए अजिंक्य पवार ने 9 अंक लिए जबकि डिफेंस से नितिन रावल ने 7 अंक (दो सुपर टैकल) जमकर मोर्चा लिया।
टाइटंस ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की और छह मिनट के भीतर 6-3 की लीड ले ली। पवन अच्छा खेल रहे थे। तीसरे अंक के साथ उन्होंने टाइटंस को 7-3 से आगे कर दिया। फिर डिफेंस ने फासले को पांच का कर दिया। टाइटंस यहीं नहीं रुके और पवन के सुपर रेड की बदौलत बुल्स को पहली बार आलआउट करत हुए 14-3 की लीड ले ली।
आलइन के बाद टाइटंस ने एक अंक हासिल किया और फिर आशीष ने सुपर रेड के साथ टाइटंस को 10 मिनट के भीतर 18-3 से आगे कर दिया। परदीप सब्सीट्यूट कर दिए गए और अजीत पवार भी मैट पर नहीं थे। इसी बीच सौरव नांदल ने तीसर बार फेल्ड टैकल के साथ पवन को एक और अंक दे दिया। टाइटंस की लीड 18 की हो चुकी थी।
बुल्स ने हालांकि दो के डिफेंस में पवन को टैकल कर दो अंक ले लिए। इसी बीच आशीष ने डू ओर डाई रेड पर शानदार अंक लिया। जतिन ने बोनस लिया और फिर बुल्स के डिफेंस ने पवन को एक बार फिर लपक दो अक हासिल कर स्कोर 9-22 कर दिया। टाइटंस एक बार फिर बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में लाए। आशीष रेड पर आए और लपके गए। हाफ टाइम तक स्कोर 23-12 से टाइटंस के हक में था।
हाफटाइम के बाद नितिन ने हाई-5 पूरा किया और फिर बुल्स ने टाइटंस को आलआउट की ओर धकेल दिया। फिर इसे अंजाम देकर बुल्स ने 18-25 कर दिया। आलइन के बाद पवन ने अपना नौवां अंक लिया। फिर सागर ने जयभगवान को टैकल कर फासला 9 का कर दिया। पवन ने अगली रेड पर अपना चौथा सुपर-10 पूरा किया।
बुल्स के लिए अजिंक्य लगातार अंक ले रहे थे तो टाइटंस के लिए यह काम पवन कर रहे थे। पवन ने इस बार डिफेंस मं अपना हाथ दिखाते हुए अजिंक्य का शिकार कर लिया लेकिन पंकज ने सुपर रेड के साथ अपने तीन साथियों को रिवाइव करा लिया और फिर डिफेंस में पवलन का शिकार कर लिया। अब टाइटंस पर आलआउट का खतरा था।
32वें मिनट में टाइटंस को दूसरी बार आलआउट कर बुल्स ने स्कोर 29-32 कर दिया, जो मैच खत्म होने से ढाई मिनट पहले तक 33-36 हो गया था। डेढ़ मिनट बचे थे और तीन अंक का फासला अभी भी बना हुआ था। 38वें मिनट में डू ओर डाई रेड पर आए पवन ने नितिन का शिकार किया लेकिन फिर अपनी बलि दे दी।
बुल्स ने अपनी रेड पर एक अंक लिया लेकिन मैच की अंतिम रेड पर विजय मलिक ने एक अंक लेते हुए तीन अंक से अपनी टीम को जीत दिला दी। यह एक सीजन में पहली बार बुल्स पर टाइटंस की लगातार दूसरी जीत है।
राम सैनी
वार्ता
image