Wednesday, Dec 11 2024 | Time 11:39 Hrs(IST)
image
खेल


टीम इंडिया-सी ने इंडिया-बी को चार विकेट से हराया

जयपुर 30 नवंबर (वार्ता) राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (आरडीसीए), पैट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से जयपुरिया क्रिकेट अकादमी में आयोजित फिजिकली डिसेबल्ड चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 में इंडिया-सी ने इंडिया-बी को चार विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की।
आज यहां उद्घाटन मैच में टॉस जीतने के बाद इंडिया-सी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी के लिए कप्तान कुणाल फांसे और दीपेन्द्र सिंह ने पारी की शुरुआत की। उन्हें जल्दी ही पहला झटका लगा जब दीपेन्द्र सिंह (13 रन) को निखिल मनहास ने केवल 50 के स्कोर पर आउट कर दिया। शानमुगम अपना खाता खोले बिना पैवेलियन लौट गये। पारी के अंत में, कप्तान कुणाल फांसे ने 60 गेंदों पर 82 रन बनाए और करन चाकोटे ने 33 गेंदों पर 42 रन बनाये। इंडिया बी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया।
158 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, इंडिया-सी के विजय हाडीमनी ने 33 गेंदों पर 43 रन बनाये। विक्रमजीत ने पारी को आगे बढ़ाते हुये 32 गेंदों में 52 रन पर नाबाद रहते हुये टीम को जीत दिला दी। विक्रमजीत को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया। शानमुगम सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे, जिन्होंने इस इनिंग में तीन विकेट लिए।
दिन के दूसरे मैच इंडिया-ए और इंडिया-सीनियर के बीच खेला गया। इंडिया ए ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 138 का स्कोर बनाया। इंडिया-ए की ओर से पी.विक्टर ने 31 गेंदों में (नाबाद 44) रन बनाये। इसके जवाब में इंडिया-सीनियर ने सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी। इंडिया-ए ने 11 रनों से जीत दर्ज की।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री अविनाश सिंह गहलोत कहा, “फिजिकली डिसेबल्ड चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 हमारे विकलांग क्रिकेटर्स के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा जो जनवरी 2025 में श्रीलंका में होने वाले आगामी अंतर्राष्ट्रीय फिज़िकली क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने जा रहे हैं। यह टूर्नामेंट प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का एक रोमांचक प्रदर्शन होने वाला है। मैं इनके जोश और जज़्बे को सलाम करता हूँ और इन्हें इस टूर्नामेंट तथा भविष्य के लिए बहुत बहुत बधाइयाँ देता हूँ।”
तीन दिसंबर तक चलने वाले इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में देशभर के 56 शीर्ष दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। ये खिलाड़ी 20 सदस्यीय इंडियन नेशनल फिजिकली डिसेबल्ड क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए स्पर्धा करेंगे।
चयनित टीम 20 सदस्यों की टीम 11 जनवरी 2025 से श्रीलंका में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) के तत्वावधान और फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में भारत, इंग्लैंड, अफगानिस्तान पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेंगी।
राम
वार्ता
More News
साई सुदर्शन ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई

साई सुदर्शन ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई

10 Dec 2024 | 10:01 PM

नयी दिल्ली 10 दिसंबर (वार्ता) तमिलनाडु और गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है।

see more..
आईसीसी ने पुणे डेविल्स के पूर्व सहायक कोच पर लगाया छह साल का प्रतिबंध

आईसीसी ने पुणे डेविल्स के पूर्व सहायक कोच पर लगाया छह साल का प्रतिबंध

10 Dec 2024 | 9:58 PM

दुबई 10 दिसंबर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अबू धाबी टी-10 लीग में पुणे डेविल्स के पूर्व सहायक कोच सनी ढिल्लों को मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार का दोषी पाये जाने पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में छह वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है।

see more..
मोदी ने 10वें एशिया प्रशांत बधिर खेलों में 55 पदक जीतने वाले भारतीय दल को दी बधाई

मोदी ने 10वें एशिया प्रशांत बधिर खेलों में 55 पदक जीतने वाले भारतीय दल को दी बधाई

10 Dec 2024 | 9:55 PM

नयी दिल्ली 10 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 10वें एशिया प्रशांत बधिर खेल 2024 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले भारतीय दल को बधाई दी।

see more..
image