खेलPosted at: Dec 24 2024 10:59PM अहमदाबाद में 40वीं अखिल भारतीय आरपीएफ बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजितअहमदाबाद, 24 दिसंबर (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद में 40वीं अखिल भारतीय आरपीएफ बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पूरूष वर्ग में और उत्तर सीमांत रेलवे ने महिला वर्ग का खिताब जीता। मंडल रेल प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि पश्चिम रेलवे के मार्गदर्शन में आयोजित 40वीं अखिल भारतीय आरपीएफ बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के समापन समारोह में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 20 दिसंबर से शुरू हुई इस चैम्पियनशिप में अहमदाबाद के खोखरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कुल 315 मैच खेले गए और फाइनल मैच ओएनजीसी बैडमिंटन कोर्ट, साबरमती में हुआ। चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पुरुष टीम प्रतियोगिता में और उत्तर सीमांत रेलवे ने महिला टीम प्रतियोगिता में विजयी प्रदर्शन किया। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पुरुष एकल में और पूर्वी रेलवे ने महिला एकल में जीत हासिल की। इसके अलावा दक्षिण मध्य रेलवे ने पुरुष डबल में और उत्तर सीमांत रेलवे ने महिला युगल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता और उपविजेता टीमों और खिलाड़ियों को उनके वर्गों में पदक और ट्रॉफी महाप्रबंधक श्री मिश्र और पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती क्षमा मिश्र द्वारा वितरित की गईं। इस चैंपियनशिप में सभी जोनल रेलवे और आरपीएसएफ का प्रतिनिधित्व करने वाली 16 टीमों ने राजपत्रित और अराजपत्रित दोनों अधिकारियों के लिए पुरुष और महिला श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। अनिल, रामवार्ता