Monday, Nov 10 2025 | Time 07:16 Hrs(IST)
खेल


टाइम आउट करार दिये गये टॉम ओ'कॉनेल को मोहम्मद मिथुन ने बुलाया वापस

ढाका 01 जनवरी (वार्ता) खुलना टाइगर्स के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने एक नाटकीयक्रम में बंगलादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के तीसरे मैच के दौरान चटगाँव किंग्स के टाइम आउट करार दिये टॉम ओ'कॉनेल को खेलनेे के लिए वापस बुलाया।
मंगलवार को खेले गये इस मुकाबले में चटगाँव किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ओ'कॉनेल निर्धारित तीन मिनट पूरे होने के बाद बल्लेबाजी करने मैदान में आये। क्षेत्ररक्षण कर रहे कप्तान मेहदी अपने कई साथियों के साथ अंपायर के पास देरी के बारे में पूछने गए। ऐसे में अंपायर रवींद्र विमलसिरी और तनवीर अहमद ने ओ'कॉनेल को डगआउट करार दिया। जैसे ही ओ'कॉनेल पवेलियन की ओर वापस जाने लगे तो मेहदी ने उन्हें वापस बुला लिया। हालांकि वह जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। उन्हें सातवें ओवर में मोहम्मद नवाज ने मेहदी के हाथों कैच आउट कराया।
चटगांव किंग्स के कप्तान मोहम्मद मिथुन ने मेहदी की इस फैसले के लिए प्रशंसा करते हुए कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि मेहदी ने शानदार काम किया। उन्होंने दिखाया कि उनका दिल बड़ा है। क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के लिए अपील करना नियमों के भीतर है। ओ'कॉनेल को क्रीज पर वापस आने देने के लिए मिराज को श्रेय जाता है।”
उन्होंने कहा, “बल्लेबाज को क्रीज पर देर से नहीं आना चाहिए,विशेषकर टी-20 में। वह तैयार होने में थोड़ा देर कर गया। शायद वह तैयार होने के दौरान थोड़ा आराम कर रहा था, शायद उसे एहसास नहीं हुआ कि हम इतनी जल्दी विकेट खो देंगे। यही वजह है कि वह देर से आया। और कुछ नहीं।”
यह मैच खुलना ने चटगांव को 37 रनों से हरा दिया।
राम
वार्ता
More News

सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई सैकिया-नकवी की बैठक

09 Nov 2025 | 8:00 PM

दुबई, 09 नवम्बर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच मुलाकात हाल ही में हुई आईसीसी बैठकों से अलग हुई। .

see more..

अहमदाबाद और कोलकाता 2026 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की मेजबानी के लिए चुने गए

09 Nov 2025 | 7:51 PM

दुबई, 09 नवम्बर (वार्ता) अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन्स को चुना गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आठ स्थलों पर अपनी मुहर लगा दी है।.

see more..

मुंबई के कियान और कृष अंतिम दो राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय कार्टिंग चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे

09 Nov 2025 | 7:12 PM

बेंगलुरु, 09 नवंबर (वार्ता) मुंबई के कियान शाह (रेयो रेसिंग) ने मेको एफएमएससीआई राष्ट्रीय रोटैक्स कार्टिंग चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में लगातार पांचवें और छठे राउंड में जीत के साथ अपना दबदबा बनाया। कृष गुप्ता (मुंबई और रेयो रेसिंग से) सीनियर वर्ग में अंतिम दो राउंड में क्रमशः तीसरे और दूसरे स्थान पर रहे।.

see more..

उप्र ने 535 पर पारी घोषित की, नागालैंड के 77 रन पर झटके चार विकेट

09 Nov 2025 | 6:49 PM

कानपुर, 09 नवंबर (वार्ता) माधव कौशिक (नाबाद 185), आर्यन जुयाल (140) और शिवम मावी (नाबाद 101/दो विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर उत्तरप्रदेश ने छह विकेट पर 535 रनों पर पारी घोषित करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड के 77 रन पर चार विकेट झटकर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।.

see more..

नोवाक जोकोविच चोट के कारण एटीपी फाइनल्स से हटे

09 Nov 2025 | 6:22 PM

एथेंस, 09 नवंबर (वार्ता) पूर्व विश्व नंबर 1 नोवाक जोकोविच ने एथेंस में फ़ाइनल में भाग लेने के कुछ ही घंटों बाद, चोट के कारण ट्यूरिन में होने वाले आगामी एटीपी फाइनल्स से अपना नाम वापस ले लिया है।.

see more..