Friday, Feb 7 2025 | Time 19:58 Hrs(IST)
image
खेल


सोनीपत के बॉक्सरों ने जीते चार पदक

सोनीपत, 03 जनवरी (वार्ता) पंजाब के बठिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी पुरूष बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लिटल एंजल्स बॉक्सिंग अकादमी के 14 बॉक्सरों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें बॉक्सरों ने दो रजत और दो कांस्य पदक जीते। बॉक्सिंग कोच रोहतास कुमार ने बताया कि भारत की सभी यूनिवर्सिटियों से 1800 बॉक्सरों ने भाग लिया। अक्षत कादयान ने 57 किलो भार वर्ग में खेलते हुए रजत पदक, प्रियांक चहल ने 86 किलो भार वर्ग में खेलते हुए रजत पदक, 57 किलो भार वर्ग में पीयूष तोमर ने कांस्य पदक व 60 किलो भार वर्ग में प्रदीप फौगाट ने कांस्य पदक जीते। साथ ही मई माह में होने वाली आगामी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए लिटल एंजल्स बॉक्सिंग एकेडमी के आठ बॉक्सरों का इस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग व प्रधानाचार्या आशा गोयल ने सभी बॉक्सरों को बधाई दी व आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
विजय.संजय
वार्ता
image