खेलPosted at: Jan 11 2025 7:52PM देवदत्त पड्डिक्कल के शतक से कर्नाटक को मिली राेमांचक जीतबड़ौदा 11 जनवरी (वार्ता) देवदत्त पड्डिक्कल (102) के शानदार शतक और केवी अनीश (52) के साथ 133 रन की साझीदारी की बदौलत कर्नाटक ने शनिवार को विजय हजारे के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ पांच रन से रोमांचक जीत दर्ज की। मोतीबाग स्टेडियम में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 50 ओवर में आठ विकेट पर 281 रन बनाये जिसके जवाब में बड़ौदा की पारी 49.5 ओवर में 276 रन पर लुढ़क गयी। बड़ौदा की ओर से सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत ने 104 रन बनाये जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये अतीत सेठ ने 56 रनो का योगदान दिया। 25वें ओवर तक बड़ौदा का रन रेट पांच के करीब बना हुआ था और मुकाबला बराबरी का लग रहा था मगर बाद के ओवरों में कर्नाटक के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुये बड़ौदा पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया। निश्चित अंतराल में विकेटों के पतन ने भी मेजबान टीम की मुसीबतों में इजाफा किया और आखिरकार बडौदा की टीम लक्ष्य प्राप्त से महज पांच कदम दूर रह कर पवेलियन लौट गयी। कर्नाटक के लिये वासुकी कौशिक,प्रसिद्ध कृष्णा,अभिलाष शेट्टी और श्रेयस गोपाल ने बराबर बराबर दो दो विकेट अपनी झोली में डाले जबकि आखिरी ओवर में रन चुराने के चक्कर में भार्गव भट्ट (20) और राज लिंबानी (10) अपना विकेट गंवा बैठे।प्रदीपवार्ता