Friday, Feb 7 2025 | Time 19:25 Hrs(IST)
image
खेल


महाराष्ट्र को 69 रनों से हराकर विदर्भ, विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में

वड़ोदरा 16 जनवरी (वार्ता) ध्रुव शौरी (114), यश राठौड़ (116) की शानदार शतकीय और कप्तान करूण नायर (नाबाद 88) की अर्धशतकीय पारियों के बाद दर्शन नलकंडे और नचिकेत भूटे (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर विदर्भ ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 69 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में विदर्भ का मुकाबला पहले सेमीफाइनल की विजेता कर्नाटक से होगा।
विदर्भ के 380 रनों का विशाल लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने तीसरे ही ओवर में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (सात) का विकेट गवां दिया। इसके बाद नौवें ओवर में नचिकेत भूटे ने राहुल त्रिपाठी (27) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। सिद्धेश वीर (30) को पार्थ रखेड़े ने बोल्ड आउट किया। अंकित बावने ने अर्शिन कुलकर्णी के साथ संघर्ष किया लेकिन रन रेट धीमा रहा। 37वें ओवर में दर्शन नलकंडे ने अर्शिन कुलकर्णी (90) को आउटकर महाराष्ट्र को बड़ा झटका दिया। अंकित बावने (50), अजीम काजी (29) रन बनाकर आउट हुये । निखिल नाईक ने आखिरी ओवरों में आकर्षक शॉट लगाते हुए 26 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (49) रन बनाये। उन्हें भूटे ने आउट किया। सत्यजीत बाछव (20), मुकेश चौधरी (दो) रन बनाकर नाबाद रहे। महाराष्ट्र की टीम निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 311 रन ही बना सकी और मुकाबला 69 रनों से हार गई।
विदर्भ के लिए दर्शन नलकंडे और नचिकेत भूटे ने तीन-तीन विकेट लिये। पार्थ रेखड़े ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ के लिए सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी और यश राठौड़ शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 224 रन जोड़े। 35वें ओवर में सत्यजीत बाछव ने यश राठौड़ को बोल्ड कर महाराष्ट्र को पहली सफलता दिलाई। यश राठौड़ ने 101 गेंदों में 14 और एक छक्के की मदद से (116) रनों की पारी खेली। इसके बाद 39वें ओवर में मुकेश चौधरी ने ध्रुव शौरी को आउट कर पवेलियन भेज दिया। ध्रुव शौरी ने 120 गेंदों में 14 चौके ओर एक छक्का लगाते हुए (114) रन बनाये। जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए (51) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
कप्तान करुण नायर ने 44 गेंदों मेें नौ चौके और पांच छक्कों की मदद से (नाबाद 88) रनों तूफानी की पारी खेली। शुभम दुबे (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। विदर्भ ने निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट पर 380 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
महाराष्ट्र की ओर से मुकेश चौधरी ने दो विकेट लिये। सत्यजीत बाछव ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम
वार्ता
More News
सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की

सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की

07 Feb 2025 | 12:42 AM

नयी दिल्ली 06 फरवरी (वार्ता) पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

see more..
गुजरात जायंट्स ने डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए जर्सी का किया अनावरण

गुजरात जायंट्स ने डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए जर्सी का किया अनावरण

07 Feb 2025 | 12:39 AM

अहमदाबाद, 06 फरवरी (वार्ता) गुजरात जायंट्स ने डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए गुरूवार को जर्सी का अनावरण किया।

see more..
image