राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 17 2024 2:12PM दिल्ली के नादिरशाह हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तारमथुरा, 17 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के रिफाइनरी क्षेत्र में क्षेत्रीय पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को दिल्ली के सनसनीखेज नादिरशाह हत्याकांड के मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय अभियुक्त योगेश कुमार उर्फ राजू लारेन्स बिश्नेाई गैंग एवं हाशिम बाबा गैंग का अंन्तर्राज्यीय शार्प शूटर है। मुठभेड़ में घायल होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। योगेश ने उत्तर प्रदेश की घटनाओं को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अभियुक्त दिल्ली में हुए नादिरशाह हत्याकांड का आरोपी होने के कारण गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदलता रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार ने बताया कि अभियुक्त के पास से सफेद रंग की बिना नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल, एक पिस्टल .32 बोर मय सात जिन्दा व तीन खोखा कारतूस के साथ बरामद किये गए हैं।सं प्रदीपवार्ता