राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 18 2024 8:34PM डरी सहमी सपा नहीं चाहती मिल्कीपुर में चुनाव: गोरखनाथअयोध्या, 18 अक्टूबर (वार्ता) अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव होने देना नहीं चाहती है। गोरखनाथ बाबा ने शुक्रवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा पूरी तरह से नकारात्मक राजनीति कर रही है। झूठ, भ्रम व अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है। मिल्कीपुर की जनता पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में उत्साहित है जिस कारण मिल्कीपुर उपचुनाव को समाजवादी पार्टी लटकाने, भटकाने तथा अटकाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव नहीं होने देना चाहती है, यह तो साफ हो गया है। वर्ष 2022 में उनके द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पूर्व विधायक एवं सांसद अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को निरस्त करने के लिये याचिका दाखिल की गयी है। चुनाव आयोग द्वारा इस याचिका के कारण उपचुनाव की तिथियों की घोषणा न किये जाने पर उनके द्वारा गुरुवार को हाईकोर्ट की याचिका वापस लेने का आवेदन किया गया। पूर्व विधायक ने कहा कि मामले में पहली याचिका प्रत्याशी शिवमूर्ति द्वारा दाखिल की गयी है। उन्हें भी वह अपने साथ याचिका वापस लेने के लिये हाईकोर्ट लेकर गये थे।पूर्व विधायक ने कहा कि यदि विपक्ष की मंशा साफ थी, तो किस कारण से कोर्ट में मामले को लटकाने के लिए दर्जन भर अधिवक्ताओं को अपना पक्ष रखने के लिए खड़ा किया गया। जिससे यह साफ है कि सपा द्वारा मिल्कीपुर में उपचुनाव को लटकाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा विधायक के सांसद चुने जाने के बाद याचिका के सम्बंध में अधिवक्ताओं से राय ली गई थी। जिसमें अधिवक्ताओं के द्वारा बताया गया था कि अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद याचिका समाप्त हो जाएगी मगर इसकी वजह से उप चुनाव की घोषणा नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मामले में सभी पक्षों को नोटिस व पेपर गजट के उपरान्त हाईकोर्ट द्वारा मामले की सुनवाई की जाएगी।सं प्रदीपवार्ता