राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 18 2024 8:53PM औरैया में विवाहिता की मौत,पति ने भी लगायी फांसीऔरैया/रायबरेली, 18 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में औरैया शहर के मोहल्ला बनारसी दास पश्चिम में शुक्रवार दोपहर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके कुछ घंटो बाद रायबरेली में तैनात उसके सिपाही पति ने भी फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहल्ला बनारसीदास निवासी उपेन्द्र कुमार की पत्नी संतोषी (26) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस और संतोषी के मायके पक्ष के लोगों को दी गई। इटावा में अजीतनगर क्षेत्र निवासी मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे। मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद से ही पति उपेंद्र व ससुरालीजन संतोषी को आये दिन किसी न किसी बात को लेकर परेशान करते थे, जिसको लेकर कई बार समझौता हुआ। आरोप है कि ससुरालियों ने संतोषी की फांसी लगा कर हत्या कर दी और उसके शव को अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गये। कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर मिलने के बाद ही मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में आरक्षी उपेन्द्र कुमार (25) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि ऊंचाहार में तैनात सिपाही उपेंद्र कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में शाम करीब चार बजे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। संभावना जताई जा रही है कि मृतक का उसकी पत्नी से कुछ पारिवारिक विवाद था। मृतक सिपाही की साल 2021 में भर्ती हुई थी।टीम प्रदीपवार्ता