Saturday, Dec 14 2024 | Time 00:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पुलिस मुठभेड़ में तस्कर के पैर में लगी गोली

कुशीनगर 27 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के सेवरही क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर को पैर में गोली लगी जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ शातिर पशु तस्कर बोलेरो से सीमावर्ती क्षेत्र के रास्ते प्रतिबंधित पशुओं को चोरी.छिपे लेकर बिहार जा रहे हैं।
इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। सेवरही,
पटहेरवा, विशुनपुरा व साइबर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने विशुनपुरा.सेवरही मार्ग पर गगलवा नहर पुल के पास गणेशापट्टी जाने वाली सड़क पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरु की।
इस दौरान एक बोलेरो पुलिस बैरियर को तोड़कर आता दिखा। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो बोलेरो में सवार कुछ व्यक्तियों ने जंगल में पेड़ों व झाड़ियों की आड़ लेकर लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश की पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल की पहचान विक्की प्रसाद निवासी गोरखपुर के रुप में हुई। उसके पास से चार प्रतिबंधित पशु, एक ठोस लकड़ी का गोलाकार ठिहा, रस्सी व दो चाकूए एक अवैध तंमचा व कारतूस व 5300 रुपये बरामद किया गया।
घायल पशु तस्कर को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो सीमावर्ती क्षेत्र के रास्ते प्रतिबंधित पशुओं को वाहनों में क्रूरता पूर्वक लादकर बिहार आदि राज्यों में ले जाकर तस्करी का कार्य करते हैं।
सं प्रदीप
वार्ता
image