राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 27 2024 9:57PM एकलव्य की तरह ज्ञान प्राप्त करें छात्र : प्रो.सिंहसहारनपुर 27 अक्टूबर (वार्ता) मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. ह्रदय शंकर सिंह ने छात्रों का आह्वान किया वे एकलव्य की तरह लगन के साथ शिक्षा और तकनीकी ज्ञान में पारंगत बने। प्राचीन सिद्धकुटी में रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में प्रो सिंह ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की योग्यता पर चिंता जताते हुए कहा कि हाल ही में अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों को साक्षात्कार किया था। दोनों शिक्षक उनके सवालों का ठीक से उत्तर नहीं दे पाए। ऐसी हालत में ऐसे शिक्षकों से गुणवत्तापरक शिक्षा दिए जाने की क्या उम्मीद की जा सकती है। ऐसी हालत में छात्रों को चाहिए कि वे खुद को एकलव्य मानकर उसी तरह की शिक्षा व ज्ञान प्राप्त करे। कुलपति ने कहा कि देवबंद के राजकीय महाविद्यालय में शीघ्र ही साइंस कक्षाओं का शीघ्र संचालन आरंभ हो जाएगा। इसके लिए वह हर स्तर पर जरूरी निर्देश दिए हैं और प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने देवबंद में कन्या राजकीय महाविद्यालय की स्थापना किए जाने की मांग को उचित बताते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि वे इसके लिए भी हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद उनका विश्वविद्यालय छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने का काम कर रहा है। सं प्रदीपवार्ता