Friday, Dec 13 2024 | Time 23:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


महिला यात्री ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म

फिरोजाबाद 02 नवंबर (वार्ता) इस्लामपुर से‌ नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस मे शनिवार को टूंडला जंक्शन से पहले एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
बिहार के जनपद गया निवासी रमेश चंद अपनी पत्नी प्रियंका के साथ मगध एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। उनकी पत्नी गर्भवती थी टूंडला जंक्शन आने से पहले प्रियंका को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई , जिस की जानकारी रमेश द्वारा रेलवे स्टाफ को दी गई ।
रेलवे स्टाफ और जीआरपी के जवानों द्वारा रेलवे स्टेशन मास्टर को महिला डॉक्टर उपलब्ध कराने की सूचना दे दी गई। ‌ ट्रेन के टूंडला जंक्शन पहुंचने पर महिला चिकित्सक द्वारा‌ ट्रेन में ही अन्य मौजूद महिलाओ के सहयोग से गर्भवती प्रियंका के बच्चे का जन्म कराया गया। उसके पश्चात डॉक्टर ने जच्चा बच्चा की जांच करके आगे की यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी ।
सं सोनिया
वार्ता
image