राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Nov 7 2024 3:26PM फतेहपुर में दो ट्रको की भिड़ंत में चालक परिचालक जिंदा जलेफतेहपुर 7 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के हुसैनगंज क्षेत्र में गुरुवार को दो ट्रेलर ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक वाहन के चालक- परिचालक की जिंदा जल कर मृत्यु हो गयी। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने यहां बताया की हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असली पुल के पास एक ट्रेलर ट्रक रायबरेली से फतेहपुर की ओर आ रहा था और दूसरा ट्रक ट्रेलर फतेहपुर से लखनऊ की ओर जा रहा था कि भोर में आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों ट्रेलर जहां जलकर खाक हो गए वहीं एक ट्रेलर का चालक विनय शुक्ला निवासी बाराबंकी और परिचालक राजाराम यादव निवासी बाराबंकी के ट्रेलर के अंदर जिंदा जलकर मृत्यु हो गई। दूसरे ट्रेलर के चालक और परिचालक ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई काफी देर बाद दमकल के आने के बाद आज पर काबू पाया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारण फतेहपुर लखनऊ मार्ग में घंटो जाम लगा रहा।सं प्रदीपवार्ता