Friday, Dec 13 2024 | Time 05:31 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया में प्रापर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या

देवरिया,07 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सुरौली क्षेत्र में गुरूवार को एक प्रापर्टी डीलर की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मदनुर क्षेत्र के ग्राम समोगर निवासी निहाल सिंह(25) प्रापर्टी डीलर का कार्य करते थे। वह देवरिया शहर में दीवानी कचहरी के पास मकान बनवा के रहते थे। आज वह बाइक से अपने गाँव समोगर से देवरिया आ रहे थे कि इसी बीच करीब 11 बजे दिन में सुरौली क्षेत्र के जद्दू परसिया पेट्रोल पम्प के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर फरार हो गये।
आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कालेज के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में लाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक आपसी रंजिश में हत्या की गई है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँच कर जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस की तीन टीमों को इस घटना के पर्दाफाश के लिए लगाया गया है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
सं प्रदीप
वार्ता
image