राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Nov 7 2024 8:09PM जौनपुर में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तारजौनपुर, 07 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस और एसटीएफ यूनिट प्रयागराज की संयुक्त टीम ने गुरुवार को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट मछलीशहर थाना से सम्बन्धित वान्छित अभियुक्त व पचास हजार रूपये का पुरस्कार घोषित आशीष जायसवाल को सोहांसा मिश्रान गेट तरहटी रोड पर ललकारा जिस पर उसने भागने का प्रयास किया मगर कुछ दूर पीछा करने के बाद उसे धर दबोचा गया।सं प्रदीपवार्ता