Friday, Dec 13 2024 | Time 04:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कौशांबी में बालिका से दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

कौशांबी 11 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश को कौशांबी जिले के मोहब्बतपुर पइन्सा थानाक्षेत्र केेे एक गांव में कल रात पड़ोस में बारात देखने गई सात वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है।
पुलिस ने इस मामले में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहब्बतपुर पइन्सा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एखलाख के यहां बारात आई थी पीड़िता बारात देखने गई थी देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश करने लगे। इस दौरान पीड़िता बेहोशी हालत में गांव के बाहर ईदगाह के पीछे बाग में मिली। परिजन मौके उसे उठाकर घर ले आए होश आने पर उसने बताया कि गांव के ही दो लड़कों मोहित और नीरजसोनकर उसे अपने साथ लेकर गए और उसके साथ दुष्कर्म किया है।
परिजन पीड़िता को लेकर थाना पहुंचे और दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मोहित (22) को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दूसरे आरोपी नीरज की पुलिस तलाश कर रही है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image