राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Nov 11 2024 4:06PM बस्ती में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौतबस्ती 11 नवम्बर (वार्ता ) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर सोमवार को एक बस ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी है। सोमवार को पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर राजकिशोर (70) निवासी ग्रामविशुनपुर जा रहे थे तभी पीछे सवारी बस ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे राजकिशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। स्थानीय लोगों ने बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर बस चालक केखिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।संसोनियावार्ता