Thursday, Dec 5 2024 | Time 12:54 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


शुरू हुआ तिगरी धाम राजकीय मेला

अमरोहा, 11 नवंबर (वार्ता) मध्य उत्तर भारत के पवित्र कार्तिक पौर्णिमा गंगा स्नान तिगरीधाम राजकीय मेले का विधिवत श्रीगणेश सोमवार को हो गया।
ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर लाखों ग्रामीण श्रद्धालु परिवार मेले में पहुंच चुके हैं। कार्तिक पौर्णिमा का मुख्य स्नान पर्व इस बार 15 नवंबर को है। मेला प्रशासन द्वारा देवोत्थान एकादशी पर सोमवार को गंगा की जलधारा में दुग्धाभिषेक और हवन-यज्ञ के बाद कार्तिक पौर्णिमा गंगा स्नान मेले का श्रीगणेश हो गया।
उल्लेखनीय है कि सात किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले उत्तरी भारत के प्रसिद्ध कार्तिक पौर्णिमा गंगा स्नान तिगरीधाम राजकीय मेले की तैयारियां भले ही तैयारियां पिछले एक महीने से चल रही हैं लेकिन मेला सरकारी होने के बाद भी सुविधाओं के नाम पर ग्रामीण श्रद्धालुओं की स्थिति जस की तस बनी हुई है। निर्धारित मेला स्थल तक पहुंचने के लिए पुलिस की मनमानी तथा जर्जर मार्ग से गुजरने पर ग्रामीण श्रद्धालुओं को परेशानी से गुजरना पड़ा है।
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक कुं अनुपम सिंह से इस संबंध में गुहार की सुनवाई नहीं की गई। राजकीय घोषित मेले में पुलिस और जिला प्रशासन की सुविधाओं में पहले से इज़ाफ़ा हुआ है। भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा कैंप कार्यालय में सोमवार को ग्रामीण श्रद्धालुओं ने यज्ञ-हवन प्रसाद वितरण के दौरान किसान की खुशहाली और सकुशल मेला संपन्न होने की कामना की गई।
इससे पूर्व किसान पंचायत में सरकारी मेला बजट का अधिकांश हिस्सा प्रशासनिक उच्च अधिकारियों की सुख-सुविधाओं पर खर्च होने, ठेकेदार से कथित तौर पर 20 प्रतिशत कमीशन मांगे जाने, मेला राजकीय घोषित हो जाने के बाद भी दुकानदारों से अवैध वसूली, मेले में अधोमानक सड़कों की बदहाल स्थिति, श्रद्धालुओं के क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था चौपट हो जाने के साथ ही सरकार से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान और मौजूदा पेराई सत्र में गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल करने का मुद्दा छाया रहा।
भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने आरोप लगाया कि सेक्टर 13, 14, 15, 16, 17,18, 19, 20, 21 में बसे ग्रामीण श्रद्धालुओं के लिए उबड़-खाबड़ धूलधूसरित सड़कें, मंद प्रकाश व्यवस्था, जहरीले जंगली जीव जंतुओं और इस बार दवाई छिड़काव नहीं होने की वज़ह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया, पुलिस की हनक झेलना नियति बन चुकी है। मीडिया सेंटर के अभाव में मीडियाकर्मियों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। पत्रकारों की शिकायतों का मेला प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया गया।
उल्लेखनीय है कि गंगा की रेती पर श्रद्धालुओं के डेरे चार नवंबर को लगने आरंभ हो गए थे। और 11 नवंबर के औपचारिक शुभारंभ से काफ़ी समय पहले से लाखों श्रद्धालु मेला स्थल पर पहुंच चुके थे, ग्रामीण श्रद्धालुओं के डेरे देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि गंगा तट के दोनों ओर मानो आस्था का जन समुद्र उमड़ पड़ा हो। पिछले वर्षों में श्रद्धालुओं की संख्या जहां 25-30 लाख़ तक रही है। इस बार मेला पहुंचने वाले ग्रामीणों की संख्या 18 लाख़ पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जनपद व हापुड़ को जोड़ने वाली पवित्र गंगा नदी तट के दोनों छोर पर अमरोहा क्षेत्र स्थित जनपद हापुड़ का गढ़गंगा और अमरोहा जनपद में तिगरीधाम पर पहुंचे लाखों महिला पुरुष गंगा तट पर प्रातः काल से लेकर दोपहर तक गंगा स्नान को लेकर श्रद्धा और आस्था हिलोरें लेने लगती है। इस संबंध में मेला प्रशासनिक अधिकारी माया शंकर यादव ने बताया कि तैयारियों में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ी गई फिर भी व्यवस्था में लगातार सुधार किया जा रहा है। मेला विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है तो सुधार की गुंजाइश मेला समापन तक बनी रहती है।
सं सोनिया
वार्ता
More News
उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक घोषित

उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक घोषित

05 Dec 2024 | 12:02 AM

लखनऊ 04 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने संगठन चुनाव के लिए बुधवार को 36 पर्यवेक्षकों की घोषणा की।

see more..
बांदा में सड़क हादसे में तीन मरे

बांदा में सड़क हादसे में तीन मरे

05 Dec 2024 | 12:00 AM

बांदा 4 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में ऑटो रिक्शा और एक अज्ञात वाहन की टक्कर में ऑटो सवार चालक समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई।

see more..
खेलों के प्रोत्साहन के लिये भाजपा सरकारें कटिबद्ध

खेलों के प्रोत्साहन के लिये भाजपा सरकारें कटिबद्ध

04 Dec 2024 | 11:57 PM

गोरखपुर 04 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र और राज्य सरकारें खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये कटिबद्ध हैं।

see more..
image