Monday, Dec 9 2024 | Time 17:58 Hrs(IST)
image
दुनिया


हिज़्बुल्लाह ने दी इज़रायल में सैन्य ठिकानों पर हमले की चेतावनी

बेरूत, 12 अक्टूबर (वार्ता) लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह ने शनिवार को घोषणा की कि वह उत्तरी इज़रायल में उन आवासीय भवनों और ठिकानों को निशाना बनाएगा, जिनका उपयोग इज़रायली सेना करती है और नागरिकों को अगली सूचना तक इन इमारतों से दूर रहने की चेतावनी दी।
आंदोलन की सैन्य शाखा इस्लामिक प्रतिरोध ने टेलीग्राम पर कहा, “इज़रायली दुश्मन सेना उत्तरी कब्जे वाले फिलिस्तीन में कुछ बस्तियों में बसने वालों के घरों का उपयोग अपने अधिकारियों और सैनिकों के लिए कर रही है। लेबनान के खिलाफ़ आक्रामकता का प्रबंधन करने वाले इसके सैन्य ठिकाने हाइफ़ा, तबराया (तिबेरियास) और एकर (अक्का) जैसे प्रमुख कब्जे वाले शहरों में बस्तियों के पड़ोस में स्थित हैं। ये घर और सैन्य ठिकाने इस्लामिक प्रतिरोध के रॉकेट और वायु सेना के लिए लक्ष्य हैं और हम बसने वालों को अगली सूचना तक उनकी सुरक्षा के लिए इन सैन्य स्थलों के पास न जाने की चेतावनी देते हैं।”
आंदोलन ने कहा कि उत्तरी इज़रायल में स्थित बस्तियाँ, जो वर्तमान में हिज़्बुल्लाह के हमलों के कारण वीरान हैं, तब तक आबाद रहेंगी, जब तक इज़रायल गाजा पट्टी और लेबनान के खिलाफ़ लड़ाई बंद नहीं कर देता।
गौरतलब है कि इज़रायल दक्षिणी लेबनान में एक अक्टूबर से हिज़्बुल्लाह के खिलाफ़ ज़मीनी कार्रवाई कर रहा है। साथ ही हवाई हमले भी कर रहा है। इज़रायली हमलों में मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक हो गई है। नुकसान के बावजूद, हिज़्बुल्लाह ज़मीन पर इज़राइली सैनिकों से लड़ रहा है और सीमा पार से रॉकेट दाग रहा है। इज़रायल का कहना है कि उसका मुख्य उद्देश्य 60,000 निवासियों की वापसी के लिए परिस्थितियां बनाना है जो इज़रायल के उत्तर हिस्से में गोलाबारी के कारण पलायन कर गए हैं।
संतोष,आशा
वार्ता
image