Wednesday, Dec 11 2024 | Time 12:12 Hrs(IST)
image
बिजनेस


निर्मला सीतारमण ने 50294 लाभार्थियों में वितरित किए 1121 करोड़ का ऋण

निर्मला सीतारमण ने 50294 लाभार्थियों में वितरित किए 1121 करोड़ का ऋण

मधुबनी 30 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण आज बिहार के मधुबनी में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में शामिल हुई, जहां 50294 लाभार्थियों को 1121 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए।

श्रीमती सीतारमण ने शनिवार को यहां बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की उपस्थिति में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान 50294 लाभार्थियों को 1121 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए।

इस मौके पर श्री चौधरी ने क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में मधुबनी आने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण को धन्यवाद दिया। साथ ही क्षेत्र में आर्थिक विकास के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री की देखरेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किए जा रहे प्रयासों का विशेष रूप से उल्लेख किया।

क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के कुछ वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएमजेएवाई) कार्ड भी प्रदान किए गए। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने प्रतिष्ठित नागरिकों को मैथिली और संस्कृत में संविधान की पांच-पांच प्रतियां भी वितरित कीं।

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने विभिन्न ग्रामीण सड़क परियोजनाओं के लिए 155.84 करोड़ रुपये और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने 75.52 लाख रुपये से अधिक की राशि मंजूर करने की घोषणा की। बाद में श्रीमती सीतारमण ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ लगभग 25 स्टॉलों का भी दौरा किया, जिनमें बैंकों और नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित उद्यमियों के विभिन्न स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प को प्रदर्शित किया गया था।

बैंकों ने स्कूलों में बुनियादी ढांचे की बेहतरी के लिए कॉर्पोरेट-सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधियों के तहत खास तौर पर लड़कियों के लिए बने स्कूलों में सहायता को भी मंजूरी दी। केंद्रीय वित्त मंत्री ने एक एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाई और सीएसआर के तहत विभिन्न गतिविधियों की घोषणा की गई।

कार्यक्रम में सांसद रामप्रीत मंडल, संजय कुमार झा, डॉ. अशोक कुमार यादव, विधायक विनोद नारायण झा, सुधांशु शेखर और घनश्याम ठाकुर भी शामिल हुए।इसी तरह वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू, नाबार्ड के अध्यक्ष के.वी. शैजी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एम.वी. राव, सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मनोज मित्तल, डीएफएस के अतिरिक्त सचिव एम.पी. तंगिराला और एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) सुरिंदर राणा ने भी क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में भाग लिया।

इस दौरान श्री एम. नागराजू और भारतीय स्टेट बैंक के डीएमडी ने जिले में वित्तीय समावेशन पहल के तहत बैंकों द्वारा किए गए प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।

सूरज

वार्ता

More News
लाइटलाइफ़ के साथ डॉ. मोरपेन ने रखा वेलनेस सेगमेंट में कदम

लाइटलाइफ़ के साथ डॉ. मोरपेन ने रखा वेलनेस सेगमेंट में कदम

10 Dec 2024 | 8:46 PM

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (वार्ता) फार्मा कंपनी डॉ. मोरपेन ने लाइटलाइफ़ के लॉन्च की घोषणा के साथ ही भारतीय वेलनेस बाजार में प्रवेश कर गयी है।

see more..
व्हाट्सएप ने छोटे कारोबारियों को प्रशिक्षित करने के लिए शुरू की भारत यात्रा

व्हाट्सएप ने छोटे कारोबारियों को प्रशिक्षित करने के लिए शुरू की भारत यात्रा

10 Dec 2024 | 8:40 PM

नयी दिल्ली 10 दिसंबर (वार्ता) मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने छोटे कारोबारियों को प्रशिक्षित करने के लिए भारत यात्रा पहल की शुरुआत की है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में स्टेनलेस स्टील की खपत 11 प्रतिशत बढ़ी

वित्त वर्ष 2024 में स्टेनलेस स्टील की खपत 11 प्रतिशत बढ़ी

10 Dec 2024 | 8:33 PM

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (वार्ता) भारत में वित्त वर्ष 2023 की तुलना में स्टेनलेस स्टील की खपत वित्त वर्ष 2024 लगभग 11 प्रतिशत बढ़कर 44.6 लाख टन हो गई है।

see more..
image