Wednesday, Feb 12 2025 | Time 18:52 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ओला इलेक्ट्रिक ने खाेले 3200 नये शोरूम

ओला इलेक्ट्रिक ने खाेले 3200 नये शोरूम

बेंगलुरू 25 दिसंबर (वार्ता) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज पूरे देश में 3200 से अधिक नये शोरूम शुरू करने की घोषणा की जिससे उसके शोरूम की संख्या बढ़कर चार हजार हो गयी है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि 3200 से अधिक नए स्टोर खोले गये हैं जो सर्विस सेंटरों के साथ जुड़े हैं, इससे भारत में सबसे बड़े ईवी नेटवर्क का विस्तार हुआ है। यह विस्तार सिर्फ मेट्रो और टियर 1 तथा 2 शहरों तक ही नहीं है, बल्कि छोटे कस्बों और तहसीलों तक हुआ है, जिससे पूरे देश में ईवी की पहुंच और भी आसान हो गई है।

उसने आज अपने नेटवर्क को 4,000 स्टोर्स तक बढ़ाने की घोषणा की जो मौजूदा नेटवर्क से चार गुना ज्यादा है। यह दुनिया में ईवी नेटवर्क के सबसे बड़े विस्तारों में से एक माना जा रहा है, इस विस्तार से यकीनन देश में ईवी तक लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी और ईवी के क्षेत्र में बहुत बड़ा विकास होने की संभावनाएं भी काफी हद तक बढ़ जाएंगी साथ ही ईवी के प्रति भरोसा और उसे अपनाने को मजबूती भी मिलेगी। इस विस्तार के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सेविंग वाला स्कूटर अभियान के तहत किए गए वादे को पूरा कर दिया है।

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भाविष अग्रवाल ने कहा “ हमने जो वादा किया था, उसे आज पूरा कर दिखाया है। भारत के ईवी के सफर में आज का दिन बहुत बड़ा है, क्योंकि हमने अपने नेटवर्क का विस्तार हर शहर, हर कस्बे और हर तालुका तक कर दिया है। हमारे नए स्टोर्स, जो सर्विस सेंटर्स के साथ जुड़े हैं, उन्होंने ईवी खरीदने और उसे इस्तेमाल करने के अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया है। सेविंग वाला स्कूटर अभियान के साथ हमने नए मानक स्थापित किए हैं। जैसे-जैसे हम उन्नत हो रहे हैं, हम इन्नोवेशन की सीमाओं को नया आयाम देने और देश को इंडआईसीईऐज की ओर तेजी से ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इसके साथ ही कंपनी ने मूवओएस 5 बीटा के लिए प्रायोरिटी रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए है, जिसमें ग्रुप नेविगेशन, लाइव लोकेशन शेयरिंग, रोड ट्रिप मोड (ओला मैप्स द्वारा संचालित) जैसे फीचर्स शामिल हैं। कंपनी ने एस 1 पोर्टफोलियो पर लगभग 25,000 रूपये तक के ऑफरों की भी घोषणा की है।

शेखर

वार्ता

More News
जनवरी में खुदरा महंगाई 4.31 प्रतिशत पर आयी

जनवरी में खुदरा महंगाई 4.31 प्रतिशत पर आयी

12 Feb 2025 | 6:42 PM

नयी दिल्ली 12 फरवरी (वार्ता) सब्जियों, दाल दलहन, मसालों और अंड्डो जैसे खाद्य पदार्थ की कीमतों में आयी नरमी से इस वर्ष जनवरी में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई कम होकर 4.31 प्रतिशत पर आ गयी जबकि जनवरी 2024 में यह 5.22 प्रतिशत पर रही थी।

see more..
जनवरी में खुदरा महंगाई 4.31 प्रतिशत पर आयी

जनवरी में खुदरा महंगाई 4.31 प्रतिशत पर आयी

12 Feb 2025 | 6:41 PM

नयी दिल्ली 12 फरवरी (वार्ता) सब्जियों, दाल दलहन, मसालों और अंड्डो जैसे खाद्य पदार्थ की कीमतों में आयी नरमी से इस वर्ष जनवरी में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई कम होकर 4.31 प्रतिशत पर आ गयी जबकि जनवरी 2024 में यह 5.22 प्रतिशत पर रही थी।

see more..
image