श्रीनगर, 16 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि उनके सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान ग्रीन कॉरिडोर न बनाएं अथवा यातायात न रोकें जिससे लोगों को असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के तुरंत बाद श्री अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मैंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक से बात की है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं जाऊं तो कोई ग्रीन कॉरिडोर या यातायात न रोका जाये। मैंने उन्हें जनता की असुविधा को कम करने और सायरन का कम से कम उपयोग करने का निर्देश दिया है। मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी यही उदाहरण अपनाने को कह रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “हर चीज में हमारा आचरण लोगों के अनुकूल होना चाहिए। हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं, उन्हें असुविधा पहुंचाने के लिए नहीं।”
अशोक,आशा
वार्ता