नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस नेता एवं नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी संदीप दीक्षित की दिल्ली की शिकायत पर, दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेताओं के खिलाफ मुख्य सचिव को जांच के आदेश दिये हैं।
श्री दीक्षित ने उप-राज्यपाल से मिलकर शिकायत की है कि दिल्ली में उनके घर के सामने पंजाब सरकार के खुफिया अधिकारी खड़े होते हैं, जिससे उनको अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है।
इसके अलावा, आप की ओर से तथाकथित महिला सम्मान योजना के नाम पर 18 साल से ऊपर की महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये देने की योजना के लिये पंजीकरण कराने का भी आरोप लगाया है जबकि उनके अनुसार, दिल्ली प्रशासन की ओर से विज्ञापन में ऐसी कोई योजना होने से इन्कार किया गया है।
कांग्रेस नेता ने आप द्वारा चुनाव के लिये बाहर से धन लाये जाने का भी आरोप लगाया है। श्री दीक्षित ने उप-राज्यपाल श्री सक्सेना ने उनकी शिकायतों की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
उप-राज्यपाल के प्रधान सचिव की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के घोषित विधानसभा उम्मीदवार संदीप दीक्षित से शिकायत मिली है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार के खुफिया पुलिसकर्मी उनके आवास तक आते हैं।
उन्होंने कहा है कि उपराज्यपाल ने इसकी जांच कर, तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
महिला सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं के पंजीकरण संबंधी जांच की शिकायत दिल्ली के सभी संभागीय आयुक्तों (डीसी) से कराने का निर्देश है।
श्रद्धा. मनोहर.श्रवण
वार्ता