Wednesday, Jul 16 2025 | Time 02:08 Hrs(IST)
बिजनेस


ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने अजरबैजान परियोजना में हिस्सेदारी बढ़ाई

ओएनजीसी विदेश लिमिटेड  ने अजरबैजान परियोजना में हिस्सेदारी बढ़ाई

नयी दिल्ली 30 नवंबर (वार्ता) केंद्र सरकार के नवरत्न उपक्रम ओएनजीसी की अनुषंगी कंपनी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने अजरबैजान में कैपस्पियन सागर क्षेत्र की अपतटीय अज़ेरी चिराग गुनाशली (एसीजी) तेल एवं गैस उत्खनन परियोजना में इक्विनोर से 0.615 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का काम पूरा कर लिया है।

यह जानकारी ओएनजीसी की शनिवार को जारी विज्ञप्ति में दी गयी।

इस सौदे में इसमें अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ओएनजीसी बीटीसी लिमिटेड के माध्यम से बाकू त्बिलिसी सेहान (बीटीसी) पाइपलाइन कंपनी के 0.737 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण भी शामिल है। कुल छह करोड़ डालर के निवेश से अधिग्रहण की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हुई।

एसीजी परियोजना में ओएनजीसी विदेश की पहले की हिस्सेदारी 2.31 प्रतिशत और बीटीसी पाइपलाइन में 2.36 प्रतिशत थी । ओएनजीसी विदेश लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस ईएंडपी कंपनी है, जिसके 15 देशों में 32 संपत्तियां हैं।

एसीजी कैस्पियन सागर में एक विशाल अपतटीय क्षेत्र है, जिसका परिचालन पेट्रोलियम कंपनी बीपी द्वारा 1999 से किया जा रहा है। इस क्षेत्र को चरणों में विकसित किया गया है और सातवें उत्पादन प्लेटफॉर्म, अज़ेरी सेंट्रल ईस्ट को इसी वर्ष के प्रारंभ में चालू किया गया है। इस परियोजना में एसओसीएआर के साथ साथ एमओएल, आईएनपीईएक्स, एक्सॉन, तुर्किये पेट्रोलेरी एओ और इटोचू भी शामिल हैं। इस परियोजना के लिए अनुबंध अवधि 2049के अंत तक है।

बाकू-त्बिलिसी सेहान (बीटीसी) पाइपलाइन अज़ेरी-चिराग-डीपवाटर गुनाशली (एसीजी) क्षेत्र से तेल और अजरबैजान, जॉर्जिया और तुर्किये से शाह डेनिज़ से कंडेनसेट ले जाती है। यह कैस्पियन सागर के तट पर स्थित सांगाचल टर्मिनल को तुर्की के भूमध्यसागरीय तट पर स्थित सेहान समुद्री टर्मिनल से जोड़ती है।

मनोहर अशोक

वार्ता