गांधीनगर, 05 जनवरी (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को भावनगर में 74वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया।
श्री पटेल ने इनडोर स्टेडियम, सीदसर स्पोर्ट्स परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में कहा कि 2036 के ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत को सज्ज करने का मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू किया है, जिसके हिस्से के रूप में गुजरात राज्य उनके दिशादर्शन में 2025, 2026 व 2029; इन तीन वर्षों में लगभग पाँच वर्ल्ड क्लास गेम्स का आयोजन करने के लिए प्रयत्नशील है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विश्वास एवं उत्साह का वातावरण पैदा हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2024 भारत के लिए खेल-कूद क्षेत्र में अनेक उपलब्धियों का वर्ष बना है। पेरिस पैरा-ओलंपिक्स में हमारे खिलाड़ियों का रिकॉर्डब्रेक प्रदर्शन, चेस के विश्व स्तरीय खेल में ऐतिहासिक जीत तथा महिला शक्ति की खेल-कूद में अधिक से अधिक भागीदारी ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
उन्होंने कहा कि गुजरात में आज जो स्पोर्ट्स कल्चर खिला है, वह प्रधानमंत्री के विजन का परिणाम है। उनके द्वारा वर्ष 2010 में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में ‘खेले, वह खिले’ के मंत्र के साथ शुरू कराए गए खेल महाकुंभ से गुजरात के खिलाड़ियों में खेल कौशल को बाहर आने तथा निखरने का प्लेटफॉर्म मिला है।
गृह तथा खेल राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस अवसर पर कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों से आए युवाओं को अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। आगामी दिवसों में गुजरात स्पोर्ट्स हब के रूप में आगे बढ़ने वाला है। गुजरात में देश के विभिन्न फेडरेशनों के साथ मंत्रणा कर अनेक खेलों के आयोजन की योजना है। इस अवसर पर गुजरात स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन को 30 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की गई, जिसमें जीएमडीसी द्वारा 15 लाख रुपए, जीएसपीसी द्वारा 5.5 लाख रुपए तथा राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रुपए की सहायता शामिल है।
अनिल राम
वार्ता